जावद। नीमच जिला माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष राजकुमार मुच्छाल एवं पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्याम काबरा, समाजसेवी कमलेश सारडा की उपस्थिती मे पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा संगठन के जनसम्पर्क एवं प्रचार प्रचार उज्जैन संभाग अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद ने श्री माहेश्वरी समाज भवन में चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से माहेश्वरी समाज अध्यक्ष पद पर दिलीप बांगड को निर्वाचित होने पर माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामनाए की।
इस अवसर पर जिला माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष राजकुमार मुच्छाल, उपाध्यक्ष राजेश चांडक सिनियर, माहेश्वरी समाज भवन कमेटी अध्यक्ष रमेशचंद्र काबरा, गोपालकृष्ण मुच्छाल, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्याम काबरा, कमलेश सारडा, ओमप्रकाश काबरा, शिव पोरवाल, राजेन्द्र राठी, जयप्रकाश भुतडा, दिलीप राठी, केदार संधवी, विजय मुच्छाल, दिनेश डाढ, राजेन्द्र सारडा, कैलाश झंवर, कमलेश इनाणी, शिवप्रकाश सोमानी, मुकेश काबरा, राजेश चांडक, विनोद काबरा, नंदकिशोर झंवर, महेश इनाणी, विजय बंग आदी माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ एवं युवाजन उपस्थित थे। विदित रहे की दिलीप बांगड पुर्व में भी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष थे।