ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मजदूरों को लेने गया टेक्टर नाले में बहा,तीन लोग बाल बाल बचे.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
मल्हारगढ़।  बुधवार शाम को अमरपुरा -कनघट्टी मार्ग पर पुलिया पर पानी मे एक टेक्टर बाइक समेत 3 लोग बह जो बाल बाल बच गए।जानकारी के अनुसार...


मल्हारगढ़।  बुधवार शाम को अमरपुरा -कनघट्टी मार्ग पर पुलिया पर पानी मे एक टेक्टर बाइक समेत 3 लोग बह जो बाल बाल बच गए।जानकारी के अनुसार कनघट्टी से मिस्त्री व मजदूर टेक्टर व छत भरने की मशीन लेकर आ रहे थे पहली बार मे टेक्टर ने मशीन के साथ पुलिया पार कर ली थी जिसके बाद अन्य मजदूर जो बाइक से आया रहे थे जो पुलिया पार नही कर पा रहे थे उन्हें फिर टेक्टर नाले में होकर लेने गया जिसके बाद टेक्टर व बाइक साथ मे आ रहे थे तभी नाले में बह गए जिंसमे  राधेश्याम गायरी,मांगीलाल बावरी,दशरथ बावरी सभी  निवासी भेसाखेड़ा नाले में बह गए जिसके बाद वे टेक्टर पर बैठ गए  ग्रामपंचायत सोनी के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार व ग्रामीणों ने मदद कर  रेस्क्यू किया जिसके बाद डेढ घण्टे बाद उन्हें नाले से निकाला गया।लेकिन टेक्टर व बाइक पानी मे ही है।

About Author

Advertisement

 
Top