ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: शामगढ़ थाना के पुलिसकर्मियों व उनके परिवार को जर्जर व पुराने क्वार्टरों एवं तेज बारिश के चलते हो गया पूरा परिसर लबालब...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
शामगढ़ जहां एक और देश के सैनिक हम देशवासियों के लिए सजग प्रहरी बनकर हमारे वह हमारे देश की रक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं वहीं दूसरी...



शामगढ़ जहां एक और देश के सैनिक हम देशवासियों के लिए सजग प्रहरी बनकर हमारे वह हमारे देश की रक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं वहीं दूसरी एवं समाज के बीच का सेतु बनकर हमारे देश की अंदरूनी हर समस्या एवं चुनौतियों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है यदि पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त ना हो तो हम किसी भी हाल में आरजकता फैलाने वाले दहशतगर्द आशांति करने वाले असामाजिक तत्व चोरों ऐसे कई अनगिनत चुनौतियों को यह पुलिस प्रशासन निपटाहै तथा कानून का उल्लंघन करने वाले समाज में धार्मिक कार्य एवं त्योहारों में. अपना दायित्व पूर्ण इमानदारी कर्मठता एवं कर्तव्यनिष्ठा कर कर करता है समाज में किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो उसके लिए पूर्ण सचेत कर आम जनों को भी जागरूक करता है परंतु विडंबना इस बात की जब इतना कार्य होने के बावजूद हम मात्र इनके स्थानांतरण के समय माला पहनाने एवं  साल उड़ाने तक सीमित रह जाते हैं किंतु आज तक इनकी मूलभूत आवश्यकता एवं बुनियादी आवश्यकताओं पर किसी का ध्यान नहीं जाता जब हमारे प्रतिनिधि का शामगढ़ थाना क्षेत्र में इनके रेवास पर ध्यान गया तो हमारे प्रतिनिधि ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आवाज उठाई थी शामगढ़ में पुलिस वालों के जो क्वार्टर बने हैं वह भी अंग्रेजों के जवानों की याद दिला दें हैं मकान जर्जर अवस्था में थे किसी मकान के कवेलू फूटे हुए थे तो किसी मकान मैं बारिश का पानी घर के अंदर ना आए इसलिए इंतजाम के लिए छत पर प्लास्टिक डाली हुई है क्योंकि आज तेज बारिश के चलते पूरा परिसर पानी से लबालब हो गया पानी एक जगह ठहरा हुआ है तथा घरों के पीछे गंदगी का पानी भरा हुआ था यानी बदहाली हुई तथा मच्छर मक्खी का जमावड़ा इस परिसर में काफी देखने को मिला जिससे पुलिसकर्मी भी इन कमरों में व्यतीतकर रहे हैं यह कहने में कोई अतिशोक्तित नहीं होगा कि इनकी मजबूरी है या फिर इनका कर्तव्य समझकर लाख समस्या होने के बावजूद भी पूर्ण निष्ठा से अपना दायित्व निभा रहे हैं विगत दिनों  में दूसरी ओर शिवसेना ने भी कहा है की इनकी दबी हुई समस्याओं को उजागर करने के लिए आवाज उठाई थी।

About Author

Advertisement

 
Top