ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: लगातार बारिश से यूपी में बिगड़े हालात, बदरी-केदारनाथ यात्रा रुकी....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, क्षेत्रपाल,पीपलकोटी, लामबगड़ और कं...



उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, क्षेत्रपाल,पीपलकोटी, लामबगड़ और कंचन गंगा में बंद हो गया है जिससे बदरीनाथ धाम में 800 से अधिक तीर्थयात्री रोके गए हैं जबकि प्रशासन की ओर से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को भी जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया है।
रविवार को दिनभर बारिश के कारण अलकनंदा के साथ ही पिंडर, नंदाकिनी, धौली गंगा और चुफलागाड़ उफान पर बह रही हैं। अलकनंदा 955.20 मीटर पर बह रही है। इसका डेंजर लेवल 597.42 है जबकि नंदाकिनी 868.48 पर बह रही है। इसका खतरे का लेवल 871.50 मीटर है। पिंडर भी 768.91 मीटर पर बह रही है जबकि इसका खतरे का लेवल 773 मीटर है।
पश्चिमी यूपी में दो दिन से रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम भले ही ठंडा हो गया लेकिन लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। गुरुवार रात तो कैराना पुल पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर 230 मीटर पहुंच गया था, हालांकि शुक्रवार को वह घटकर 229.4 मीटर पर आ गया था। शनिवार को भी यमुना का जलस्तर स्थिर रह कर 229.4 मीटर पर ही रहा। यमुना के हथिनी कुंड बैराज से अब तक 656000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है जो पिछले 5 सालों मैं सबसे अधिक है।


About Author

Advertisement

 
Top