ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन से टकराई पिकअप, धमाके के साथ उड़ गए परखच्चे....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
बीकानेर के महाजन इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक पिकअप दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन  की चपेट में आ गई. ...



बीकानेर के महाजन इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक पिकअप दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन  की चपेट में आ गई. ट्रेन की टक्कर से पिकअप के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि चालक समय रहते पिकअप से बाहर निकल आया. हादसे के कारण ट्रेन काफी देर तक वहीं रुकी रही. बाद में पिकअप को हटवाकर उसे रवाना किया गया.
*पटरी पर फंस गई थी पिकअप*
जानकारी के अनुसार हादसा बीकानेर के महाजन से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ. वहां एक चालक अवैध रूप से बिना फाटक वाली जगह से पिकअप को पटरी से पार करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पटरी पर टायर फंसने से वह पिकअप को पार नहीं करा पाया. इसी दरम्यिान दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन आ गई. ट्रेन आती देखकर पिकअप चालक के होश उड़ गए. वह पिकअप को पटरी पर ही छोड़कर उसमें से निकलकर भागा।



About Author

Advertisement

 
Top