ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: बच्चा बच्चा जवान की शहादत में शामिल हुआ....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
सुवासरा  श्यामलाल आठेला भारतीय सेना  के बीएसएफ में पदस्थ भाई राकेश मेहर गांव गुराडिया प्रताप छुट्टियों पर रक्षाबंधन पर गांव में आए ...



सुवासरा  श्यामलाल आठेला भारतीय सेना  के बीएसएफ में पदस्थ भाई राकेश मेहर गांव गुराडिया प्रताप छुट्टियों पर रक्षाबंधन पर गांव में आए थे पर अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और कोटा में इलाज हुआ उसके बाद अहमदाबाद रेफर कर दिया गया कुछ दिनों के इलाज के बाद उनका दुखद निधन हो गया इसमें उनकी शहादत को नमन करने हजारों की संख्या में सुवासरा में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी  इसमें  राजनीतिक दल के सारे नेता पूर्व विधायक वर्तमान विधायक से लेकर बच्चा बच्चा जवान की शहादत में शामिल हुआ भारतीय सेना के जवान इंदौर से आए शहीद को सलामी देने के लिए उनकी अंत्येष्टि पूरे डीजे बाजे के साथ हुई सारी जनता की भीड  द्वारा  जवान को श्रद्धांजलि दी गई खास बात तो यह है कि जवान का जन्मदिन भी आज ही था राकेश परिवार में अकेला बेटा थे और आज उनका एक मासूम बेटा है और दुख की बात यह है कि आज  बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया।

About Author

Advertisement

 
Top