संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में चूहों ने आतंक मचा रखा है. इसके चलते यहां मोर्चरी में रखे शव भी सुरक्षित नहीं हैं. चूहों ने रविवार रात को यहां एक शव को कुतर दिया. घटना का पता चलते ही मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
*मोर्चरी में खुले में रखा था शव*
जानकारी के अनुसार के अनुसार बूंदी निवासी जाहिद हुसैन की रविवार देर रात एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई थी. उसके बाद जाहिद के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. बताया जा रहा है मोर्चरी में शव को खुले में ही रख दिया गया था. उसके बाद रात को चूहों ने शव का मुंह कुतर दिया. सुबह शव लेने आए परिजनों ने उसे देखा तो उन्हें इसका पता चला. इस पर वे बिफर पड़े।