जावद- बावल नई बनेगी डिजिटल पंचायत , जल्द ही पूरा गांव जगमगाएगा सोलर लाइट से, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा बावल पंचायत को डिजिटल पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया गया है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत बावल में वित्तीय समावेश जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राजकुमार अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश अहीर, एसबीआई लीड बैंक अधिकारी श्री परमार , CSC जिला समन्वय दिनेश कीर, भाजपा नेता पूरण अहीर, SBI life अधिकारी महेश शर्मा , गांव के वरिष्ठ नागरिक एडवोकेट ऊकारलाल अहीर , कलपतरु एकेडमी जावद के डायरेक्टर योगेश अहीर सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित थे ।
सभी नागरिकों को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक लेनदेन, ऑनलाइन पेमेंट ,भीम यूपीआई, आधार इनेबल पेमेंट, इंश्योरेंस, प्रधानमंत्री श्रम मानधन, किसान एवं श्रमिक गरीब वर्ग के छोटे-छोटे कामगार व्यक्तियों को पेंशन योजना, नेशनल पेंशन एनपीएस, पीएमजी दिशा, डिजिटल साक्षरता से गांव वासियों को अवगत कराया ! हाथ ही जिन लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत एडमिशन करवा कर परीक्षा पास कर ली है उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए
वित्तीय समावेशन कार्यक्रम पर प्रकाशित 200 कलर बुक का विमोचन कर ग्रामवासियों को वितरित करवाए इस पुस्तक को पढ़कर ग्राम के सभी नागरिक शासन की योजनाओं एवं डिजिटल विलेज के बारे में जानकारी मिलेगी साथ ही जागरूकता कार्यक्रम पर आधारित टेली फिल्म का प्रसारण दिखाया गया गांव के गणमान्य नागरिक माताएं बहने एवं युवा वर्ग की उपस्थिति सराहनीय रही !
वित्तीय समावेशन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के सम्मानीय नागरिक एडवोकेट ऊकारलाल अहीर ने बताया कि हमारा गांव बावल नई सरकार की योजना के तहत डिजिटल विलेज बनने जा रहा है इस अवसर पर हम गांव के नागरिक अपने गांव का चयन होने पर गर्व महसूस करते हैं !