ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान के नाम से गलत संदेश भेजने पर हो सकती है,जेल...पढे पूरी खबर
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
*कई धाराओं के तहत भेजने वाले पर की जाएगी,कानूनी कार्यवाही* इस बार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपर आपका भेजा गया गलत सन्देश आपको...


*कई धाराओं के तहत भेजने वाले पर की जाएगी,कानूनी कार्यवाही*
इस बार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपर आपका भेजा गया गलत सन्देश आपको जेल भिजवा सकता है,जी हां 23 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आ रही हैं।इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है।परन्तु हर बार लोग सोशल मीडिया व्हाट्सएप ,फेसबुक जिनसे प्लेटफार्म पर भगवान् कृष्ण को माखनचोर सहित और भी कई गलत नामो से सम्बोधित करते हैं,अगर इस बार जन्माष्टमी पर भगवान् श्री कृष्ण के नाम से कोई भी गलत सन्देश भेजा गया,तो सन्देश भेजने वाले सम्बंधित व्यक्ति पर जिले में लगी धारा 144 एवं AIT Act Section 65 & 66
AIPC Section 29 की धारा -292,292 A, 296 
के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस धारा को लगाने का आदेश भी साइबर सुरक्षा विभाग,दिल्ली के द्वारा दिया गया है।



About Author

Advertisement

 
Top