आज़ाद खान/सिकंदर लोहार
जाट - जन शिक्षा केंद्र जाट से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित व ग्राम पंचायत श्री पूरा में आने वाले ग्राम लालपुरा के प्राथमिक विद्यालय मैं आज शाला परिसर में छात्र, छात्रावो शिक्षकों व ग्राम के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया क्योकि यह स्कूल काफी समय से बाउंड्रीविहीन था जिसके कारण पिछले काफी समय से पौधे नही लगा पा रहे थे किंतु इसी सत्र में शासन द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण होने पर शाला में करीबन 140 पौधे लगाए गए जिसमे अधिकतर पौधे छायादार लगाए गए। पौधो की व्यवस्था शाला के प्रधानाध्यापक व वन विभाग के सहयोग से की गई।