ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: आज का युवा धर्म से विमुख क्यो -- साध्वी संयमलताजी....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद तेरापंथ सभा भवन पर चार्तुमास पर हो रहे है प्रवचन नारायण सोमानी जावद । धानमंडी के पास कैलाश गली में स्थित तेरापंथ सभा भवन ...


जावद तेरापंथ सभा भवन पर चार्तुमास पर हो रहे है प्रवचन

नारायण सोमानी
जावद । धानमंडी के पास कैलाश गली में स्थित तेरापंथ सभा भवन पर रात्रि में चार्तुमास विहार कर रहे ठाना 4 के साध्वी श्री संयमलता जी के सानिध्य में उपरोक्त विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें  प्रथम स्थान सुनीता सामसुखा, द्वितीय स्थान प्रमोदिता बोथरा एवम तृतीय स्थान समता गोखरू ने प्राप्त किया ।उपस्थित समाजजनो ने विषय पर अपना अपना मन्तव्य प्रतिपादित किया। साध्वी सयमलताजी ने कहाँ की  युवा पूर्ण रूप से धर्म से विमुख तो नही है किंतु कभी कभी वैज्ञानिक कसौटी पर एवम तार्किक आधार पर युवा धर्म को रूढि मान कर उससे दूर हो जाता है। किन्तु समय आने पर उसे यह अहसास होता है कि धर्म केवल रूढि वादिता नही है। अपितु उसके भीतर कई छिपे हुवे वैज्ञानिक आधार है। प्रतियोगिता की निर्णायक की भूमिका श्रीमती लक्ष्मी चौधरी एवम श्रीमती आशा सारड़ा ने निभाई। कार्यक्रम के अंत मे साध्वी श्रीजी ने विषय का प्रतिपादन किया। इस अवसर पर तेरापंथ समाज भवन अध्यक्ष सुनील बिकानेरिया, सचिव लालचंद गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेश बोथरा, महिला मंडल अध्यक्ष  ममता बिकानेरिया, सुनीता जैन, प्रमोदिताम बोथरा, ज्योति गोयल, सरिता बिकानेरिया, अर्चना गोखरू, गीतिका गोखरु, समता गोखरू, सुधा अग्रवाल, सर्व श्री ज्ञानचंद्र गोयल अनिल बिकानेरिया,  सुनील  गोयल, राजेन्द्र गोयल, आयुष गोयल, राजेन्द्र बोथरा,पारसमल गोखरू, सचिन गोखरू, अंकुर बिकानेरिया, राकेश बिकानेरिया, अशोक मेहता, विवेक गोखरू, श्रवण गोखरू आदी तेरापंथ समाज के श्रावक श्राविकाए उपस्थित थे।

About Author

Advertisement

 
Top