ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: महिला के मर्डर से फैली सनसनी नीमच एसपी राकेश सगर ने की मर्डर की पुष्टि जल्दी होगा खुलासा...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
 घर के अंदर अकेली महिला को अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू घोंप कर जानलेवा हमला किया गया। वही पुलिस द्वारा आसपास के सीसी भी फुटेज खंगाले ...


 घर के अंदर अकेली महिला को अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू घोंप कर जानलेवा हमला किया गया। वही पुलिस द्वारा आसपास के सीसी भी फुटेज खंगाले जा रहे

नीमच शहर के अंदर बंगला नंबर 59 के पीछे रहने वाली एक महिला कोमल पति अजय प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा मिल के पीछे रहने वाली महिला को किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर चाकुओं से हमला किया गया खबर की सूचना मिलते ही नीमच सीएसपी राकेश मोहन जी शुक्ला अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और आसपास के सीसी भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं देखो खबर के साथ फोटो भी जारी किया गया है और भी जानकारी आने वाली है इंतजार करो आखिर क्या है पूरा मामला

About Author

Advertisement

 
Top