ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: जम्मू-कश्मीर के कोने- कोने में फहराएगा तिरंगा...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
भाजपा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद राज्य के पहले स्वतंत्रता दिवस को शान से मनाना चाहती है ,और इसी वजह से बीजेपी की प्...


भाजपा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद राज्य के पहले स्वतंत्रता दिवस को शान से मनाना चाहती है ,और इसी वजह से बीजेपी की प्रदेश इकाई ने हर पंचायत में तिरंगा फहराने के लिए सिल्क और खादी के 50 हजार खास झंडे दिल्ली से मंगवाए हैं,जो कि कार्यकर्ताओं और पंचायतों को दिए जाएंगे।
नए बने केंद्र शासित प्रदेश में 15 अगस्त के मौके पर चार हजार से ज्यादा पंचायतों में ये झंडे फहराए जाएंगे, इसके साथ ही सभी गांवों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने की योजना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनकी टीम कर रही है।
इसी बीच श्रीनगर का भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें घाटी में स्थिति बेहद शांत दिख रही है, कहीं पर कोई भी हिंसा या तनाव नहीं दिख रहा है, यही नहीं सोमवार को बकरीद है, ऐसे में कश्मीर में प्रशासन मुस्तैद है और उसकी ओर से एलपीजी और सब्जियां घरों में भेजी जा रही हैं, इसके अलावा जरूरी सामान भी मुहैया कराए जा रहे हैं, यही नहीं घाटी में छुट्टी के दिन बैंक खुले रहेंगे,साथ ही 3500 राशन की दुकानें खुली रहेंगी।



About Author

Advertisement

 
Top