हबीब राही
जावद। ग्वाला समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव पर शुक्रवार को जावद में ग्वाला समाज द्वारा चल समारोह ग्वाला मोहल्ला से शाम 4 बजे बैंड बाजे एवं डीजे के साथ नगर में निकाला।
स्वागत समारोह में जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, पूर्व ब्लॉक सतीश नागला, चीकू खिमेसर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, रमेश ग्वाला (उपाध्यक्ष प्रतिनिधि), अरविंद बग्गड़ (पार्षद), लाभचंद सावलिया (पार्षद प्रतिनिधि), प्रदीप सेन, पार्षद भानु टेलर, शौकीन नेता, दिलीप मेघवाल, इब्राहिम बोहरा, सत्तू धाकड़, मोनू शुक्ला, पंकज एरन, सौरभ सोनी, वसीम सरवरी, सुनिल धनगर, दर्शन सेन, बादल गोस्वामी आदि मौजूद थे, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई ।