ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: नीमच सिंगोली मार्ग पर हुआ एक्सीडेंट ,रोड के पास अतिक्रमण की वजह से आए दिन होती है घटनाएं....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद  नीमच सिंगोली मार्ग पर आज  लगभग 11:00 बजे नीमच से जाने वाली अन्नपूर्णा ट्रैवल्स  नेवड के पास अचानक अनियंत्रित हो जाने से रोड के...


जावद  नीमच सिंगोली मार्ग पर आज  लगभग 11:00 बजे नीमच से जाने वाली अन्नपूर्णा ट्रैवल्स  नेवड के पास अचानक अनियंत्रित हो जाने से रोड के किनारे झाड़ियों में घुस गई कोई जनहानि नहीं हुई ज्ञात हो कि नीमच मोरवन एवं जावद मोरवन आम रास्ते के करीब इतना अतिक्रमण बढ़ गया है कि आए दिन घटनाओं का क्रम जारी है प्रशासन शासन फिर भी मौन है।

About Author

Advertisement

 
Top