ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: सरपंच ने गांव के युवक को गोली मारी, जिला अस्पताल में भर्ती....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खिपोना गांव में एक युवक को गोली मार दी गई. पेट में गोली लगने से घायल लक्ष्मीनारायण यादव को जिला चि...


भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खिपोना गांव में एक युवक को गोली मार दी गई. पेट में गोली लगने से घायल लक्ष्मीनारायण यादव को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हमले में घायल हुए युवक ने गोली मारने का आरोप खिपोना गांव के सरपंच विनोद यादव सहित तीन लोगों पर लगाया गया है. पुलिस (police) ने इस वारदात की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार अटेर थाना क्षेत्र के खिपोना गांव के रहने वाले लक्ष्मी नारायण यादव एवं गांव के ही सरपंच विनोद यादव के बीच आपस में पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी बात को लेकर आज सोमवार को सरपंच विनोद यादव ने अपने साथियों के साथ लक्ष्मी नारायण यादव को विण्डवा नहर के पास गोली मार दी।

About Author

Advertisement

 
Top