ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: नोएडा में स्कूल में मिला महिला कर्मचारी का शव, आत्महत्या की आशंका...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
नोएडा यहां सेक्टर-30 स्थित एक मशहूर अंग्रेजी स्कूल में महिला कर्मचारी का शव मिलने की तफ्तीश जारी है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद...


नोएडा यहां सेक्टर-30 स्थित एक मशहूर अंग्रेजी स्कूल में महिला कर्मचारी का शव मिलने की तफ्तीश जारी है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों के हवाले कर दिया। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध कारण निकल कर सामने नहीं आ रहा है। लिहाजा पुलिस आत्महत्या के कोण से जांच को आगे बढ़ा रही है।
नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह चौहान ने इन तथ्यों की पुष्टि की है।उल्लेखनीय है कि गुरुवार को स्कूल में 15 अगस्त का समारोह था। करीब छह महीने से स्कूल में साफ-सफाई का काम करने वाली 36 साल की वसंती भी रोजाना की तरह स्कूल पहुंची थी। समारोह के बाद स्कूल से स्टाफ और बच्चे चले गए। स्कूल में गार्डो ने ताला लगा दिया।
नोएडा के निठारी गांव में रहने वाली वसंती जब दोपहर तक घर नहीं पहुंची तब उसका पति स्कूल गया। स्कूल गार्डो ने वसंती के बारे में अनिभिज्ञता जाहिर की। वसंती कहीं थकान मिटाने के लिए स्कूल के किसी कमरे में सो न रही हो, इस आशंका की पुष्टि के लिए स्कूल गाडरें के साथ उसका पति कमरों में देखने गया। तब वसंती का शव स्कूल की चारदीवारी के पास मौजूद नीम के पेड़ से लटकी मिली।


About Author

Advertisement

 
Top