ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मध्यप्रदेश का ऐसा गांव जहां ग्रामीणों ने हाथ से बना दिया सेतु....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
नीमच मध्यप्रदेश के नीमच जिले में ऐसा गांव है, जहां ग्रामीणों ने उस पार जाने के लिए अपने हाथों से सेतु बना दिया था, लेकिन आश्चर्य की...


नीमच मध्यप्रदेश के नीमच जिले में ऐसा गांव है, जहां ग्रामीणों ने उस पार जाने के लिए अपने हाथों से सेतु बना दिया था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि भीषण बारिश से वह भी बह निकला, ऐसे में ग्रामीणों के सामने आवाजाही करने का संकट खड़ा हो गया।

तहसील के मेरियाखेड़ी से कुछ दूर स्थित गांव ढाणी, गांधी सागर डूब क्षेत्र में आता हैं। वर्तमान में गांव चारों तरफ से गांधी सागर के पानी से घिरा हुआ है। लगातार बारिश से गांव को जोडऩे वाली एक मात्र सड़क पर बनी पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण टूट गई। जिससे गांव का अन्य गांवों से संपर्क कट गया। ऐसे में ग्रामीणों के लिए लगातार बारिश आफत बन कर टूट रही है.



About Author

Advertisement

 
Top