ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: भानपुरा नगर परिषद में पीएम आवास में फर्जीवाड़े के चलते नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों पर कारवाई के लिए जांच प्रतिवेदन दिया...!
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
विजय रत्नावत... *कार्यवाई के लिए कलेक्टर को प्रकरण सौपा* भानपुरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास आवंटन किए जाने में हुई अनियमित त...

विजय रत्नावत...
*कार्यवाई के लिए कलेक्टर को प्रकरण सौपा*
भानपुरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास आवंटन किए जाने में हुई अनियमित ता व धांधलियों के विरुद्ध शिकायत के बाद जांचकर्ता अधिकारी ने सम्बन्धितों पर कार्यवाई करने के लिए आयुक्त नगरीय प्रशासन, भोपाल को जांच प्रतिवेदन दिया।जांचकर्ता अधिकारी सोमनाथ झारिया के प्रतिवेदन के आधार पर नगरीय प्रशाशन विभाग ने अध्यक्ष को आरोप पत्र जारी कर पार्षदों पर धारा (41)के तहत कार्यवाई के लिए जिला कलेक्टर को प्रकरण सौपा है।
कलेक्टर को प्रकरण भेजने के साथ ही दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आरोप पत्र जारी किए गए है।

About Author

Advertisement

 
Top