ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: सीएम कन्या विवाह योजना में मांगी जा रही थी रिश्वत,जनपद पंचायत का थर्ड ग्रेड कर्मचारी लोकायुक्त के हत्थे चढा, 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त् की टीम ने पकडा...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
     नीमच। शासकीय योजनाओं का फायदा दिलाने में किस तरह से​ रिश्वत ली जा रही है। रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी बेटियों के हाथ पीले क...


    

नीमच। शासकीय योजनाओं का फायदा दिलाने में किस तरह से​ रिश्वत ली जा रही है। रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी बेटियों के हाथ पीले करने वाली योजनाओं को भी नहीं छोड रहे है और रिश्वत के बिना काम नहीं कर रहे है। जावद जनपद में मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार रूपए की सहायता देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। आज शनिवार को लोकायुक्त् टीम ने एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी को रंगे हाथों पकडा।
राजेश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन ने बताया कि आवेदक ओम प्रकाश धाकड़ की शिकायत पर लक्ष्मण गुर्जर सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत जावद जिला नीमच को 6000₹ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा पकड़ा है ।आवेदक ओम प्रकाश धाकड़ से उसकी बहनों की विवाह सहायता योजना के तहत 51000₹की राशि जारी कराने हेतू 9000₹ की रिश्वत की माँग बाबू लक्ष्मण गुर्जर ने की थी एवं 6000₹लेते हुए आज रंगे हाथों पकड़ा है । टीम में बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक , आरक्षक विशाल ,शिव कुमार ,इसरार एवं रमेश डाबर सहायक ग्रेड 3 आदि शामिल थे।

About Author

Advertisement

 
Top