जोधपुर(राज.)राजस्थान के जिले जोधपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. नारकोटिक्स टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी के अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया है. फिलहाल पुलिस ने मौके से 40 किलो 210 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
*कार्रवाई के दौरान 40 किलो 210 ग्राम अफीम बरामद*
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जयपुर जिले के राजधोक टोल प्लाजा NH-21 बस्सी नगर में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके कब्जे से 40 किलो 210 ग्राम अफीम बरामद की है. कार्रवाई के दौरान एक ट्रेलर ट्रक को भी नारकोटिक टीम ने अपने कब्जे में लिया है।