ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: "त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की" स्वर लहरियों से गूंजा हरवार निकली भव्य रथयात्रा पर्यूषण पर्व संपन्न
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
विनोद सांवला हरवार आठ दिवसीय परवा धीराज पर्युषण पर्व पर हुई धार्मिक उपासना स्नात्र पूजा ,प्रतिक्रमण आदि धार्मिक अनुष्ठान हुए गांव के...

विनोद सांवला
हरवार आठ दिवसीय परवा धीराज पर्युषण पर्व पर हुई धार्मिक उपासना स्नात्र पूजा ,प्रतिक्रमण आदि धार्मिक अनुष्ठान हुए गांव के जैन समाज द्वारा श्री आदिनाथ जैन मंदिर से पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर भगवान  महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। बेंड बाजों और भक्ति भजनों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो से  रथयात्रा निकाली ।जगह-जगह भगवान के रथ के सामने जैन  समाज की महिलाओं ने गवली की ।हनुमान मंदिर चौराहे पर जाट समाज के वीर तेजाजी मंडल के युवाओं द्वारा भगवान पर पुष्प वर्षा की। भगवान की शोभायात्रा में जैन श्री संघ हरवार जीरन, बरडिया ,फोफलिया, कुचङौद के   समाज जनो ने  शामिल होकर  शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई। शोभायात्रा में समाज की महिला -पुरुष बच्चे, युवा शामिल हुए ।महावीर स्वामी की जय जयकार ,अहिंसा परमो धर्म के स्वर गांव के प्रमुख मार्गों में गूंजा ।शोभा यात्रा पुनः श्री  भगवान आदिनाथ जैन मंदिर पहुंची ,जहां भगवान की आरती- मंगल आरती  हुई। समाज जनों का साधार्मिक वात्सल्य के साथ समारोह संपन्न हुआ ।

About Author

Advertisement

 
Top