हरीश शर्मा
सिंगोली- समीपस्थ ग्राम कास्यां राजस्थान में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव तप केशरी महाअभिग्रहधारी सर्व धर्म दिवाकर शेरे पंजाब श्री राजेश मुनि जी मा.सा. सेवा भावी राजेंद्र मुनि जी मा.सा.का चातुर्मास जबरदस्त धर्म आराधना के साथ चल रहा है । विगत दिनो पर्यूषण पर्व के दौरान दोनों ही संतो ने तपस्या शुरू की ओर राजेश मुनि एवं राजेंद्र मुनि दोनों के ही अठ्ठाई की तपस्या दिंनाक 8 सितम्बर को पूर्ण हो रही है। गुरुदेव के तपस्या के अनुमोदनार्थ कास्यां श्री संघ ने 8 सितम्बर को भव्य एकासन दिवस के रूप में मनाने का तय किया है । कास्यां श्री संघ ने इस दिवस को 1008 एकासन से मनाने का निर्णय किया है । लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयास कर आस पास के श्री संघो से सम्पर्क किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार राजेश मुनि ही एक मात्र जैन संत है जो विगत 16 वर्षों से निरन्तर बेले बेले की तपस्या वो भी अभिग्रह के साथ कर रहे हैं । देश में इनके अलावा और कोई जैन संत नहीं है जो इतनी कठोर तपस्या लम्बे समय से निरन्तर कर रहा हो । गत वर्ष आपका चातुर्मास पंजाब के रायकोट मे था ओर निरन्तर चल रही तपस्या ओर अभिग्रह के क्रम में 1500 वां अभिग्रह था इस अवसर पर आयोजित समारोह एवं अभिग्रह पूर्ति हेतु पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर पधारें थे । 8सितम्बर को गुरुदेव राजेश मुनि एवं राजेंद्र मुनि के तपस्या के साथ साथ जैन जगत के सूर्य परम पूज्य गुरुदेव श्री वेणी चंद जी मा सा का अभिग्रह पूर्ति दिवस भी है ओर राजेश मुनि के 1625 वां अभिग्रह रहेगा । एक साथ दो अवसर होने से कास्यां श्री संघ भव्य आयोजन आयोजित कर धर्म की बहती गंगा में डुबकी लगाना चाहता है । गुरुदेव की तपस्या के अनुमोदनार्थ रविवार शाम 7 बजे से एक शाम राजेश गुरू के नाम भक्ति संध्या का आयोजन भी है जिसमें नमन धारीवाल एवं अदिती कोठारी इन्दौर अपनी स्वर लहरियां बिखेरेगे । कास्यां श्री संघ द्वारा आयोजित भव्य एकासन दिवस को सफल बनाने में सिंगोली,बिजौलिया,बेगु,कदवासा,धारडी, मांडलगढ,बिगोद, डाबी,कोटा, रावतभाटा,धांगणमऊ, बोराव,आदी स्थानो के श्रावक श्राविकाएं एकासन कर कार्यक्रम की सफलता मे सहयोग करेंगे । कास्यां श्री संघ ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पधारने कि अपिल की है ।