ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: श्री सांवलिया जी सेठ मण्डफिया में तीन दिवसीय मेला....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
 चित्तौड़गढ़  श्री सांवलियाजी मण्डफिया में तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी का मेला 8 सितम्बर रविवार से शुरु होगा। मेले के दौरान विभिन्न ...

 चित्तौड़गढ़  श्री सांवलियाजी मण्डफिया में तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी का मेला 8 सितम्बर रविवार से शुरु होगा। मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मेले का विशेष आकर्षण 8 सितम्बर को रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन और सोमवार 9 सितम्बर को मन्दिर शिखर पर हेलीकॉप्टर द्वारा होने वाली पुष्प वर्षा होंगे। मन्दिर मंडल के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कार्यक्रम के शुभारंभ 8 सितम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे भगवान श्रीसांवलियाजी की शोभायात्रा मुख्य मंदिर से प्रारम्भ होकर परंपरा के अनुसार राधाकृष्ण मन्दिर, घड़ी का देवरा, मस्जिद के पास, सदर बाजार होती हुई पुनः मन्दिर परिसर में पहुंचेगी। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों से आए बेंड बाजे, झांकियां और निशान रहेंगे। उसी दिन रात्रि को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 9 सितम्बर को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रातः 11 बजे श्रीसांवलियाजी के मुख्य मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, दोपहर 12 बजे भगवान श्रीसांवलिया सेठ रथ यात्रा के दौरान प्रसिद्ध लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी। दोपहर 12 बजे से भगवान श्रीसांवलिया सेठ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। परम्परा मार्ग से निकलती हुई एनीकट पर पहुंचेगी जहाँ पर भगवान श्रीसांवलिया सेठ को झुलायेंगे और नहलाएंगे। इसके पश्चात रथ यात्रा मन्दिर परिसर पहुंचेगी। जहाँ भव्य आतिशबाजी होगी। उसी दिन रात्रि को आर्केस्ट्रा, भजन संध्या सहित कई आयोजन होंगे। मेले के अंतिम दिन 10 सितम्बर मंगलवार को मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाओं का सम्मान, दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरण जैसे कई कार्यक्रम होंगे। रात्रि 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

About Author

Advertisement

 
Top