मनीष धाकड़
नगर अठाना में बावड़ी चौक नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में लोटस एकेडमी के संचालक भरत धाकड़ एवं पिंटू धाकड़ ओर राहुल सुथार आदि अतिथि के रूप पधारे नवयुवक गणेश उत्सव समिति बावड़ी चौक द्वारा अतिथियों का तिलक तथा दुपट्टा (पटका) से सम्मान किया लोटस एकेडमी के संचालक भरत धाकड़ द्वारा सत्कार सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया और इस अवसर पर भरत धाकड़ द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर विकास बगड़ कृष्णकांत धाकड़ राहुल धाकड़ विकास धाकड़ विकास नरवाडिया दीपेश भट्ट विजय बैरागी शिवलाल धाकड़ राहुल संगीतला प्रवीण संगीतला धर्मेंद्र संगीतलाआदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।