ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
चित्तौड़गढ़। जिले के सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76...

चित्तौड़गढ़। जिले के सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान के अंतर्गत थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा  फूलचंद  द्वारा अपने थाने के जाते के साथ मंगलवार को सुबह अहीरपुरा के पास हाईवे रोड अंडर ब्रिज के यहां नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान सुबह 9:15 बजे नीमच की तरफ से एक सिल्वर रंग की मारुति कार आई। जिसे थानाधिकारी ने चेक करने हेतु हाथ का इशारा देकर रुकवाया। कार रुकते ही कार का चालक व उसका साथी व्यक्ति कार की फाटक खोल कर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस द्वारा घेरा देकर बड़ी मुश्किल से रोका। थानाधिकारी द्वारा कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अंदर चार प्लास्टिक के कट्टों में कुल 76 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला। जिसे जप्त किया जाकर कार चालक हनुमान नगर फीच थाना लूणी जिला जोधपुर निवासी गजे सिंह पिता छोगाराम विश्नोई एवं उसके साथी हनुमान पिता छोगाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर निंबाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

About Author

Advertisement

 
Top