हरीश शर्मा
सिंगोली जिले में इन दिनों अवैध कारोबारी पर नकेल कसने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कसली है। विगत दो दिन पूर्व परिवहन विभाग की कार्यवाही से अवैध वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया था। जबकि आज यहां आये खनिज निरीक्षक गजेन्द्र डाबर ने पत्थर की चूरी का अवैध परिवहन करते हुए बिना नंबर के तीन ट्रैक्टर्स को जब्त किया है।
श्री डाबर ने जानकारी देते हुए बताया की इस तरह के परिवहन की कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी। इस आशय की पुष्टि के लिए जब वे फुसरियां की ओर जा रहे थे तब रास्ते में उपर्युक्त तीनो ट्रैक्टर मिले। पत्थर चूरी सम्बंधित दस्तावेज मांगे जाने पर ट्रैक्टर चालक संतुष्ठ नहीं कर पाये। ये बिना बिल्टी रायल्टी के पत्थर चूरी का परिवहन कर रहे थे। उक्त तीनो ट्रैक्टर्स के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा।