ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मध्य प्रदेश शासन मे श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा को मिली खाद्य विभाग मे जिम्मैदारी.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग नीमच 3 फरवरी खाध्य विभाग के     कमेटी का गठन हुआ जिसमे जल संसाधन मंत्री और नीमच...


जावद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग नीमच 3 फरवरी खाध्य विभाग के     कमेटी का गठन हुआ जिसमे जल संसाधन मंत्री और नीमच प्रभारी हुकुम सिंह जी कराडा के निर्देश और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहिर की अनुशंसा पर  कांग्रेस की जांबाज और सक्रिय नैत्री स्नेहलता विजय शर्मा को खाद्य विभाग मे जिला सदस्य मनोनीत किया गया है  स्नेहलता शर्मा की सक्रियता और हर दम जन हितार्थ मुद्दे उठाते रहना तथा  कार्य के अनुभव  को देखते  हुये जिला सदस्य मनोनीत किया गया  साथ ही श्री मति शर्मा का कहना  है खाध्य विभाग सम्भधिंत कोई भी समस्या जनता को आती है तो मै निजी तौर पर हर वक्त जनता के साथ खडे रहकर  जनता को कमलनाथ जी की शासकिय खाध्य सम्बंधित योजनाओं  का हितग्राहीयो को लाभ प्रदान करवाया जायेगा साथ ही श्री मति शर्मा ने कहा की खाध्य विभाग मे आने वाली योजनाऐं महिला बाल विकास की मातृत्व योजना, पुरक पोषण  जिला पंचायत शासकिय विध्यालयो मे मंध्याह भोजन संबंधित कोई भी समस्या आती है तो हम तुरंत निराकरण करवाऐंगे साथ ही श्री मति शर्मा  ने प्रदेश  के मुखिया कमलनाथ जी प्रभारी मंत्री  हुकमसिंह जी कराडा  और राजकुमार अहीर सहित क्षैत्र के सभी वरिष्ठ नेताऔ का आभार व्यक्त किया है जिससे  क्षैत्रीय कार्यकर्ताऔ मे हर्ष व्याप्त है और सभी ने श्री मति शर्मा को बधाईया प्रेषीत की!!

About Author

Advertisement

 
Top