दिलीप आर्य
नीमच रैगर समाज में सेवा शिक्षा और और संस्कार के धैय के साथ निरंतर सक्रीय संघटन गंगापुत्र रैगर महासंघ (पंजी.) के मध्यप्रांत के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण बकोलिया द्वारा कार्यकारिणी विस्तार के तहत राष्ट्रिय अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश बसेटिया,रा.महामंत्री रामस्वरूप डिगवाल, रा.महिला अध्यक्षा सोनिया रैगर,प्र.संरक्षक कमलेश आर्य, युवा प्रकोष्ट रा.अध्यक्ष
रामावतार अलोरीया, रा.मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार आर्य की सहमति के पश्यात पिपल्यारावजी नीमच निवासी मनीष आर्य मांदोरिया (सुविधा पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक लैब नीमच) जोकि मनीष डॉक्टर के नाम से जाने जाते है, को गंगापुत्र मध्यप्रांत के प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ट प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से समस्त रैगर समाज व सभी मित्रो व परिजनों में हर्ष की लहर है। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बकोलिया कनघट्टी ने बताया है की मनीष भाई चिकित्सा सुविधाओ का लाभ व जानकारी लंबे समय से देते आरहे है साथ ही एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी की गंगापुत्र महासंघ द्वारा अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राममंदिर में रैगर समाज की तरफ से चाँदी की ईंट चढ़ाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही गंगापुत्र की प्रदेश महिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की जायेगी।