ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: ब्रेकिंग न्‍युज :: सरकार उपकार की कोटा जाने वाली बस की चपेट में आने से 4 लोगो की मौके पर मौत पढे पुरी खबर.......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
     सिंगोली । मौके से प्राप्‍त जानकारी अनुसार नीमच से चलकर सिंगोली होते हुए कोटा जाने वाली सरकार उपकार बस क्र RJ 09 PB 6021 की  चपे...

    
सिंगोली । मौके से प्राप्‍त जानकारी अनुसार नीमच से चलकर सिंगोली होते हुए कोटा जाने वाली सरकार उपकार बस क्र RJ 09 PB 6021 की  चपेट में आने से चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि घटना करीब 9.30 बजे की है जब सिंगोली से निकलकर यह बस कोटा की और जा रही थी कि राजस्‍थान सीमा में बोराव के पास लोठियाना गॉंव के नजदीक दो मोटर साईकिल से टक्‍कर हो जाने से मौके पर ही 4 लोगो की मौत हो गई है । घटना की जानकारी मिलने के बाद भैसरोडगढ थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और कार्यवाही शुरू की है । बताया जा रहा है कि म्रतक मजदूर है और मजदूरी के लिए बोराव जाते समय यह हादसा हुआ है । मौके पर पहुँची राजस्‍थान पुलिस अन्‍य तथ्‍यों की जॉंच कर रही है ।

About Author

Advertisement

 
Top