ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: हाई स्कूल व हाई सेकेण्डरी की परिक्षा प्रारंभ...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
कुकड़ेश्वर- नरेंद्र कुमार चौधरी - कुकड़ेश्वर संकुल केंद्र पर नगर एवं आसपास के स्कूलों का एक परीक्षा केंद्र बनाकर पूरी व्यवस्था के सा...


कुकड़ेश्वर- नरेंद्र कुमार चौधरी - कुकड़ेश्वर संकुल केंद्र पर नगर एवं आसपास के स्कूलों का एक परीक्षा केंद्र बनाकर पूरी व्यवस्था के साथ हाई सेकेंडरी एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई जिसमें कुकड़ेश्वर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर 19 कमरों में परीक्षा हेतु व्यवस्था की गई जिसमें हाई स्कूल 12वीं में 546 बच्चे सम्मिलित हुए एवं हाई सेकेंडरी 10 वी  में 316 बच्चे शामिल हुए परीक्षा केंद्र व परीक्षा प्रभारी अखिलेश जी दीक्षित ने बताया कि कुकड़ेश्वर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने हेतु बालक स्कूल कन्या स्कूल कुकड़ेश्वर शिशु मंदिर मैडम क्यूरी सन हाईट सेमली टामोटी खड़ावदा जूनापानी के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुई परीक्षा पूरे शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है सभी परीक्षा कक्ष में व्यवस्था की गई है इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं दसवीं  की स्वाध्याय (प्राइवेट) परीक्षार्थी परीक्षा देने बैठे हैं जिसमें परीक्षा प्रभारी एसके पंजाबी ने बताया कि कक्षा 12वीं में 167 छात्र छात्राए परीक्षा देने हेतु चयनित है जिसमें 25 बच्चों की अनुउपस्थिति रही व10वीं में 189 का चयन है जिसमें  34अनुउपस्थित रहे परिक्षा केन्द्र पर ड्यूटी के शिक्षक एवं स्टाफ का पूरा सहयोग मिल रहा है परीक्षा केन्द्र पर अच्छी वयवस्था है व पुलिस की ड्यूटी के साथ शांति पुर्ण ढंग से हो रही है।

About Author

Advertisement

 
Top