स्वर्णकार समाज अध्यक्ष ने की अपील जनता करे प्रशासन का सहयोग
हरीश शर्मा
सिंगोली स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज नगर के वार्ड न 7 में स्क्रीनिंग की गयी साथ सभी वार्ड वासियो को सावधान सचेत रहने की सलाह दी इसी वार्ड के निवासी स्वर्णकार समाज अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने अपील की है की दुनिया भर फेले कोरोना वायरस पर हम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें दूसरों को भी को भी प्रेरित करे!
मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर से हाथ धोए, और बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले!
बुजुर्गों एवं छोटे बच्चे विषेश ध्यान रखना है हमें प्रशासन का भी सहयोग करना है अगर अपने वार्ड में कोई बाहरी व्यक्ति अगर आता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे
हमें इस जंग में जीत अवश्य मिलेगी एक बार पुनः आपसे निवेदन हम सब मिलकर प्रशासन का सहयोग करे घर पर रहकर "ये जंग हम अवश्य जीतेंगे फिर मुस्कुराएंगा भारत"