ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: जिले में 10 हजार से अधिक किसानों द्वारा3.24 लाख क्विंटल गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्‍य पर गेहू बेचकर खुश है-नीमच जिले के किसान
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
नीमच 6 मई 2020 नीमच जिले के लॉकडाउन के दौरान समर्थन मूल्‍य पर अपना 19 क्विंटल गेहूं बेचकर ग्राम रेवली देवली के किसान सुरेश पिता ओंका...


नीमच 6 मई 2020 नीमच जिले के लॉकडाउन के दौरान समर्थन मूल्‍य पर अपना 19 क्विंटल गेहूं बेचकर ग्राम रेवली देवली के किसान सुरेश पिता ओंकार लाल काफी खुश नजर आ रहा है। सुरेश ने बुधवार को खरीदी केन्‍द्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जवासा पर 19क्विंटल एवं   किसान ओम प्रकाश ने 42 क्विंटल गेहूं 1925 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर विक्रय किया है। 

कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे के मार्गदर्शन में नीमच जिले में 41 खरीदी केन्‍द्र पर अब तक 10000 से अधिक किसानों ने 323715 क्विंटल गेहूं का विक्रय किया है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी प्रांरभ हो जाने से जिले के किसान काफी राहत महसूस कर रहे है। ग्राम पिपलोन के किसान बालूराम नंदलाल मेघवाल ने बुधवार को  खरीदी केन्‍द्र सेवा सहकारी समिति जवासा पर 40  क्विंटल गेहू समर्थन मूल्‍य पर विक्रय किया है। 
    
 जिले के किसान सरकार द्वारा समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो जाने से काफी खुश दिखाई दे रहे है। लॉकडाउन की वजह से बाजार व मण्‍डी बंद होने के कारण किसानों को तैयार गेहूं घर पर ही रखा था। और उन्‍हे गेहूं बेचने की चिंता सता रही थी। ऐसे में सरकार ने समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर किसानों को काफी राहत प्रदान की है। समर्थन मूल्‍य पर गेहूं विक्रय कर किसान अब चिंता से मुक्‍त हो गए है।

About Author

Advertisement

 
Top