ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मंदसौर कलेक्टर व जिलादण्डाधिकारी ने अशोक नगर खानपुरा क्षेत्र को कंटेन्मेन्ट एरिया घोषित किया......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
कोरोना possitiv की संख्या 35,  3 की मौत  मंदसौर। मिली जानकारी के अनुसार जो रिपोर्ट मिली थी उसके अनुसार मरने वाले गुदरी ओर मुल्तन...


कोरोना possitiv की संख्या 35,  3 की मौत 

मंदसौर। मिली जानकारी के अनुसार जो रिपोर्ट मिली थी उसके अनुसार मरने वाले गुदरी ओर मुल्तनपुरा के चाचा को मिलाकर कुल तीन लोगों की मौत हो गई हे। जो 11 की रिपोर्ट possitiv आई हे। सूत्रों के अनुसार इसमें पाँच वो गुदरी के मरने वाले चाचा के परिजन भी शामिल हे, जिनकि संदिग्ध रिपोर्ट आई थी सभी possitiv हे। जबकि बाक़ी सभी मुल्तानपूरा  के बताए जा रहे हे । अब ज़िले में possitiv मरीज़ों का आँकड़ा लगभग 35 होने की खबर मिल रही हे ।

About Author

Advertisement

 
Top