हरीश शर्मा
सिंगोली । नगर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम अनैड की निवासी सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली की पूर्व छात्रा यशोदा धाकड़ कोरोना महामारी में सेवा की भावना से गॉव वालों के लिए निःशुल्क मास्क तैयार कर वितरण कर मानव सेवा का अनूठा उदाहरण बन चुकी है।बालिका यशोदा का कहना है कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ कर जो संस्कार हमे मिले ओर उसी की प्रेरणा से आज मे नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात को लक्ष्य बना कर गांव ओर आसपास के लोगों को इस महामारी से बचने के लिए अपने हाथ से मास्क बना कर घर घर बाँट रही हूँ। संस्था प्राचार्य रामलाल धाकड़ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बहिन यशोदा से इस पुनीत कार्य हेतु बात की तो बहिन ने शिशु मंदिर के प्राप्त संस्कारो को श्रेय देते हुए बताया कि आपने ही तो मुझे पढ़ाया की नरसेवा नारायण सेवा होती है। मे उसी बात को अपने जीवन में उतार कर यह कार्य कर रही हूँ। इस कार्य से मुझे बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है । बहिन यशोदा अभी तक पांच सो से अधिक मास्क बना कर गांव ओर आसपास बांट चुकी है।