हरीश शर्मा
सिंगोली नगर के वार्ड न 14 में निवासरत जोशी परिवार की बहु गुंजन पति सोनू जोशी जो कि पंडित बालमुकुंद जोशी की बहू है वह नीमच के शासकीय हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड में अपनी सेवाएं निरंतर दे रही है अभी वर्तमान में वह वहां 4 कोरोना मरीजों की सेवा में लगी हुई है अपनी इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभा रही है नगर सिंगोली और जोशी परिवार का मान सम्मान इस बहु ने नीमच जिले में बढ़ाया है नगरवासी और परिवार जन उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं साथ ही इस संकट की घड़ी में जो परिवार की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं दे रही हैं काबिले तारीफ है हम सबको उन पर नाज है।