ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: ग्राम पंचायत ने किया सैनिटाइज का छिड़काव तो स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर शुरू की स्केनिंग ....... पढ़े पूरी खबर
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद टाइम्स न्यूज  अठाना  जिले में कोरोना की दस्तक के बीच ग्राम पंचायत ढाणी के ग्राम ढाणी, आटा, गुठलाई ,श्यामपुरा, बुधसिहपुरा, स...


जावद टाइम्स न्यूज 

अठाना  जिले में कोरोना की दस्तक के बीच ग्राम पंचायत ढाणी के ग्राम ढाणी, आटा, गुठलाई ,श्यामपुरा, बुधसिहपुरा, समस्त ग्राम  सचिव कैलाश बंजारा ANM  रेखा व्यास आगनवाडी कार्य कर्ता ढाणी रैखा धाकड आगनवाडी कार्य कर्ता सुनिता धाकड आटा संतोष बंजारा आगनवाडी कार्यकर्ता गुठलाई नर्मदा बंजारा आगनवाडी कार्यकर्ता बुधसिहपुरा आशाकार्यकर्ता कोश्यल्या बैरागी पंचायत भ्रत्य अशोक कुमार बंजारा मास्क वितरण थर्मल स्कैनिंग शैनैटाईजर  ब्लैचिंग पाउडर छिडकाव कर दवाई वितरण का कार्य  के साथ घर घर जाकर स्केनिंग कर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक एवं सावधानियां रखने की जानकारी दी गई है । प्रारंभिक स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी भी ली, जिसमे सर्दी जुकाम  व सास लेने में तकलीफ आदि के लक्षण सबंधि जानकारी ली गयी ।
इस स्‍केनिंग के साथ ही ग्रामीणों को घर पर रहने व मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी गयी । साथ ही घर मे उम्रदराज वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जा रहा है । किसी भी प्रकार के विपरीत लक्षण दिखने पर तुरन्त चिकित्सालय में दिखाने व जांच कराने को कहा गया ।  पुजारियों एवं असहाय निर्धन लोगों को राशन वितरित  भी किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव कैलाश बंजारा  ने भी टीम  के साथ रहकर सहयोग किया ।

About Author

Advertisement

 
Top