मनीष धाकड़
जावद शिक्षा विभाग जावद द्वारा अध्यापकों की कोरोनावायरस में इमरजेंसी सेवाओं हेतु ड्यूटी लगाई गई है । एक शिक्षक जिनकी ड्यूटी 27 अप्रैल नया गांव बॉर्डर पर रात्रि 8:00 बजे से ड्यूटी थी अचानक उनकी तबीयत खराब होने से शिक्षक द्वारा आपातकालीन सेवा हेतु प्राथमिक शाला नागदा के शिक्षक लालाराम खेमराज खराडिया को फोन द्वारा 7:00 बजे सूचना दी गई आपकी अमरजेंसी ड्यूटी अभी रात्रि 8:00 बजे नया गांव बॉर्डर पर हैं अतः आप ड्यूटी पर पहुंचे है शिक्षक लालाराम अपनी बाइक लेकर अपने ग्राम काश्या से अठाना हनुमंत्या खोर होते हुए नयागांव के लिए निकले इस दौरान हनुमंत्या खोर के बीच अचानक मार्ग पर कच्चे परपड़े का एक पत्थर टकराकर बाईक के आगे वाले मरघाट के बीच फंस गया जिसमें गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और शिक्षक लालाराम जमीन पर गिर गए इस दौरान हाथ और पांव में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत शासकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षक लालाराम खराडिया के पांव का ऑपरेशन कल 2 मई शनिवार को किया गया एवं हाथ का ऑपरेशन कल 4 मई को होगा। शिक्षक अभी निमच अस्पताल में भर्ती हैं।