ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती, रहती है सिर्फ अवसर की प्रतीक्षा में.,ज्योति रेगर ने इरफान खान का पेंसिल से चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावी - ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं का अंबार है हर प्रतिभा किसी ना किसी विषय में प्रवीण है ऐसा ही एक उदाहरण नीमच जिले में मालवा की वैष...

जावी - ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं का अंबार है हर प्रतिभा किसी ना किसी विषय में प्रवीण है ऐसा ही एक उदाहरण नीमच जिले में मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विख्यात भादवामाता में देखने को मिला। प्रतिभा की धनी ज्योति रेगर किसी न किसी रचनात्मक क्रियाकलाप के माध्यम से रांगोली के कलर व रंगों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते आ रही है। गत दिनों फिल्मी दुनिया की प्रतिभा विख्यात हस्ती इरफान खान का निधन हो गया। इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए ज्योति ने अपने मन के उदगार पेन्सिल के माध्यम से चित्र बनाकर प्रकट किए। ज्योति रेगर के इस प्रयास पर सार्थक प्रयास फाउंडेशन जिला नीमच के चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी ने उनकी खूब प्रशंसा की और प्रतिभा निखारने के क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया।

About Author

Advertisement

 
Top