नीमच 3 मई 2020 कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट जावद विधायक प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू श्री हेमंत हरित आई एम ए अध्यक्ष डॉ अशोक जैन डॉ मनीष चमडिया नीमच मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राकेश भारद्वाज श्री जिनेंद्र डोसी चेंबर चेंबर ऑफ कॉमर्स सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी समूह के सदस्य गण एवं जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
-बैठक में कलेक्टर श्री जीतेंद्र सिंह राजे द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई बैठक में बताया गया कि नीमच जिला तो ग्रीन जोन में है परंतु समीपस्थ अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के प्रकरण सामने आए हैं ऐसी स्थिति में नीमच जिले में आवश्यक आर्थिक गतिविधियां अति आवश्यक होने पर ही प्रारंभ की जावे ।
बैठक में बताया गया कि डोर टू डोर लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य अभियान चलाकर प्रारंभ किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने कहा कि दारू सेमाडा की सीमा सील की जावेगी ताकि अन्य समीपवर्ती राज्यों से लोग जिले में प्रवेश ना कर सके।
-कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मंडियों में सौदा पत्रक से ही खरीदी कार्य किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा ।
-सौदा पत्रक के माध्यम से अब तक एक लाख क्विंटल उपज की खरीदी की गई है इसके अलावा समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर भी गेहूं की खरीदी की जा रही है बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के श्री जिनेंद्र डोसी आईएमए के पदाधिकारी सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
-विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए विधायक निधि से ₹5लाख की राशि प्रदान की गई है घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य भी प्रारंभ किया जावे और इसके लिए भी यदि राशि की आवश्यकता होगी विधायक निधि से प्रदान करेंगे ।
घर-घर स्क्रीनिंग होगी तो लोगों में आत्मविश्वास भी जागृत होगा।
-विधायक श्री अनिरुद्ध मारु ने सुझाव दिया कि राजस्थान से प्रदेश की सीमा में प्रवेश एवं आवाजाही को सख्ती से रोका जाना चाहिए उन्होंने कहा कि जिले को सुरक्षित रखना है तो जरूरी है कि सख्ती भी करना पड़े तो की जानी चाहिए ।
-विधायक श्री मारू ने समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर भी स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने छोटे छोटे व्यवसायियों दुकानदारों के भरण पोषण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए अभी भी कुछ लोग माँक्स के प्रति जागरूक नहीं है ।
श्रीमती जाट ने ग्राम ग्वाल तालाब में एक आदिवासी की झोपड़ी को तोड़ने की और ध्यान आकृष्ट कराया जावद विधायक प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बाजार को कम से कम खोलने की बात कही श्री जिनेंद्र डोसी ने ऑटो पार्ट्स दुकाने और मैकेनिक की दुकानें भी निर्धारित समय कर खोलने की अनुमति देने और दुकानदारों को छोटी मोटी कमियों को नजरअंदाज करने का सुझाव दिया ।
बैठक में अन्य उपस्थित सदस्य गणों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।