मालवा आजतक
रामायण के एक्टर्स की फैन फॉलोइंग जबरदस्त तरीके से बढ़ी. वहीं सोशल मीडिया पर अपने फैंस से सीधे बात करने के लिए हाल ही में 'रामायण' में भगवान राम (Ram) का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने #AskArun के जरिए सभी के सवालों के जवाब दिए. इसी बीच एक फैन (Fan) ने उनसे कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भी सवाल कर दिया.
दरअसल, हाल ही में अपने फैंस से सीधे संपर्क करने के लिए अभिनेता अरुण गोविल ने ट्विटर पर #AskArun के जरिए सभी को उनसे सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया. वहीं इस दौरान उनसे फैंस ने कई अजीबोगरीब सवाल पूछे, अरुण ने सभी सवालों के जवाब भी दिए. इसी बीच उनसे एक फैन ने पूछ लिया- 'कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु?'... फैन के इस सवाल पर अरुण गोविल ने लिखा, 'सबके प्रयासों से जल्दी ही छूटेगा'. उन्होंने इस जवाब के जरिए फैंस को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए प्रयासों को तेज करने की भी नसीहत दे दी है।