कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा सभी सीईओ एवं सभी सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान है ।
जिसके अंतर्गत कपड़े की दुकान, व्यापारिक दुकान, जूते चप्पल की दुकान, किताबों की दुकान, दवाइयों की दुकान, इलेक्ट्रिक दुकान एवं अन्य प्रकार की जितनी भी दुकान है। उन सभी दुकानों के बाहर ऑयल पेंट से परमानेंट रंगीन गोले बनाए जाए। यह सभी गोले 2 गज की दूरी पर होने चाहिए।
जिससे मन्दसौर की जनता भी दो गज की दूरी को व्यवहार में ला सके। कलेक्टर द्वारा निर्देश देने के पश्चात यह कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुका है। कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर तो रंगीन प्रमाणित गोले बन भी चुके है।