ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: ताजा अपडेट-जावद में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट, देर रात मिली जांच रिपोर्ट में 24 पॉजिटिव जिले में आंकड़ा पहुंचा 232 पर पढ़िए पूरी खबर...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
एक बार फिर देर रात आई बुरी खबर ब्रेकिंग- नीमच जिले जावद में फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। 1 जून सोमवार को देर रात करीब 12.50 बजे जिले...


एक बार फिर देर रात आई बुरी खबर
ब्रेकिंग- नीमच जिले जावद में फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। 1 जून सोमवार को देर रात करीब 12.50 बजे जिले से भेजे गए 149 संदिग्धों की कोरोना सेम्पल जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 24 नए पॉजिटिव आए। इनमें एक उमेदपुरा और 23 सभी जावद शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र से ही है। यानी अब जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 232 तक पहुंच गया है। उक्त रिपोर्ट की जिला प्रशासन ने की पुष्टि।

About Author

Advertisement

 
Top