एक बार फिर देर रात आई बुरी खबर
ब्रेकिंग- नीमच जिले जावद में फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। 1 जून सोमवार को देर रात करीब 12.50 बजे जिले से भेजे गए 149 संदिग्धों की कोरोना सेम्पल जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 24 नए पॉजिटिव आए। इनमें एक उमेदपुरा और 23 सभी जावद शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र से ही है। यानी अब जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 232 तक पहुंच गया है। उक्त रिपोर्ट की जिला प्रशासन ने की पुष्टि।