ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मध्यप्रदेश से अवैध अफीम ले जा रहा बस सहित एक आरोपी गिरफ्तार, सेंट्रल नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई.......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
चित्तोड़गढ़।भारत के नारकोटिक्स आयुक्त श्री ज्ञान सरवर  के सतत मार्गदर्शन में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अवैध मादक पदार्थो...




चित्तोड़गढ़।भारत के नारकोटिक्स आयुक्त श्री ज्ञान सरवर  के सतत मार्गदर्शन में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान श्री विकास जोशी उप नारकोटिक्स आयुक्त, राजस्थान, कोटा एवं श्री विजय सिंह मीणा, सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा, के निर्देशन में श्री धर्म सिंह मीणा, निरीक्षक द्वारा विकसित की गई एक गुप्त सूचना के क्रियान्वयन हेतु श्री सी.प्रसाद, अधीक्षक के नेतृत्व में गठित केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के एक निवारक दल, जिसमें निरीक्षकगण सर्व श्री धर्म सिंह मीणा, आर. के. प्रसाद, जे. पी. मीणा, बलवंत कुमार, उच्च श्रेणी लिपिक श्री रामविलास मीणा एवं वाहन चालक श्री मुकेश मीणा शामिल थे, द्वारा कार्यवाही करते हुए एन एच 52 पर स्थित किशोरपुरा टोल प्लाजा (हिण्डौली, जिला बूंदी) एक ट्रक (12 चक्का) RJ 19 GG 3409 को रुकवाया। बिल्टी के अनुसार ट्रक में 25 टन हल्दी भरी हुई थी, जिसे नागपुर (महाराष्ट्र) से रामदेवरा (जोधपुर) ले जाया जा रहा था, परंतु ट्रक में एक मात्र ड्राइवर ही मौजूद था। पुख्ता सूचना होने के कारण ट्रक ड्राइवर महेश कुमार विश्नोई पुत्र श्री हीराराम विश्नोई, निवासी गांव केतुकलां, पुलिस चौकी सेखाला, पुलिस थाना एवं तहसील शेरगढ़, जिला जोधपुर से पूछताछ करने पर उसने ट्रक में हल्दी के कट्टों के नीचे अवैध डोडाचूरा होना स्वीकार किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एवं मौके की नजाकत को देखते हुए ट्रक को डिटेन्शन मेमो बनाकर कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा में लाकर विधिवत तलाशी ली गई। दौराने तलाशी साबुत हल्दी से भरे हुए जूट के कुल 303 कट्टों में कुल 12570 कि.ग्रा. हल्दी होना पाया गया तथा हल्दी के कट्टों के नीचे छिपाए हुए 291 कट्टों में 5820 कि.ग्रा. अवैध डोडाचूरा होना पाया गया। इनमें से 10 कट्टों में कुल 200 कि.ग्रा. डोडाचूरा पाउडर के रूप में तथा शेष 281 कट्टों में कुल 5620 कि.ग्रा. साबुत डोडाचूरा पाया गया। जिसे विधिवत जब्ती की कार्यवाही की जाकर आरोपी महेश कुमार विश्नोई से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आरोपी रामलाल विश्नोई ने बताया कि अवैध अफीम मध्य प्रदेश से लेकर के जोधपुर में डिलेवरी देना बताया गया। पुलिस जुटी जांच में की आखिर इतनी अवैध अफीम कहा से लेकर आया था ये तस्कर, कईं तस्कर होंगे पुलिस की गिरफ्त में।

About Author

Advertisement

 
Top