ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: इस वर्ष बचे हैं विवाह के तीन मुहूर्त, 16 दिसंबर से लग जाएगा मलमास...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद छोटि दीपावली (देवउठनी एकादशी) के साथ ही मांगलिक कार्य के आयोजन प्रारंभ हो जाते हैं लेकिन इस वर्ष देवउठनी एकादशी के कारण गुरु तारा अस...
जावद छोटि दीपावली (देवउठनी एकादशी) के साथ ही मांगलिक कार्य के आयोजन प्रारंभ हो जाते हैं लेकिन इस वर्ष देवउठनी एकादशी के कारण गुरु तारा अस्त हो जाने के कारण मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई थी यह बात और है कि अबूझ मुहूर्त माने जाने वाले देवउठनी एकादशी को कुछ वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन देव स्थानों से पाती लेकर किया गया अब 7 से 16 दिसंबर के मध्य विवाह के तीन मुहूर्त पंचांग में दिए गए हैं 7 दिसंबर को गुरु तारे के उदय होने के बाद ही हट गया लेकिन गुरु तारे के उदय होने के बाद भी महज 3 दिन ही मांगलिक कार्यों के आयोजनों के लिए मुहूर्त निकले हैं यह मुहूर्त हैं 11 ,12 और 13 दिसंबर को होंगे इसके बाद 16 दिसंबर से धनु मलमास के लगने से एक बार फिर वही आयोजनों पर रोक लग जाएगी । अब 7 दिसंबर से 16 दिसंबर के मध्य विभाग के तीन मुहूर्त पंचांग में दिए गए हैं 16 दिसंबर को धनु मलमास प्रारंभ हो जाएगा जो कि मकर सक्रांति तक रहेगा इस दौरान भी मांगलिक कार्य निषेध है। 
वर्ष 2019 में यह रहेंगे विवाह मुहूर्त-
वर्ष 2019 के प्रारंभ होते ही जनवरी माह से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे जनवरी माह में मकर सक्रांति के पश्चात पुनः 17, 18, 22, 23, 25 ,26, 29, 30 और फरवरी में 8, 9 ,10,14 19, 20 21 को विवाह मुहूर्त है मार्च में 7, 8 ,9 और 12 तारीख को विवाह हो सकेंगे इसके बाद 13 मार्च से 9 अप्रैल 2019 तक खरमास होने से वैवाहिक आयोजनों पर रोक लगी रहेगी ।

About Author

Advertisement

 
Top