ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: कांग्रेस के पदाधिकारि पहुँचे स्ट्रागं रूम तक किया निरीक्षण
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/नीमच एवीएम में हेराफेरी कि आशंका को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किया है ।...
जावद/नीमच एवीएम में हेराफेरी कि आशंका को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किया है । नीमच विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सत्यनारायण पाटीदार ने स्ट्रागं रूम कि निगरानी के लिए अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं । जो दिन में एक बार स्ट्रागं रूम कि निरीक्षण कर सकेगे , सोमवार शाम को जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा तथा बृजेश मित्तल तथा शहर ब्लाक कांग्रेस के महामंत्री राकेश अहिर ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में शाम 5 बजे जाकर स्ट्रागं रूम का निरिक्षण किया तथा वहां कार्यरत अधिकारीयो से चर्चा की व्यवस्था से संतुष्ट होने पर स्ट्रागं रूम में रखे रजिस्ट्रर पर तीनों ने हस्ताक्षर किए । रात्रि के समय निगरानी रखने के लिए दो कार्यकर्ता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में हि रहेगे ।अधिकृत कांग्रेस के कार्यकर्ता मतगणना तक स्ट्रागं रूम कि निगरानी रखेंगे ।

About Author

Advertisement

 
Top