हत्या के साक्ष्य मिटाने में मृतक की पत्नी व एक अन्य ने किया सहयोग
जावद सिंगोली थाना क्षेत्र के नजदीक विवाद के बाद बेटे ने फावड़ा मारकर पिता की हत्या कर दी कलयुगी बेटे का साथ उसकी मां ने भी दिया हत्या का साक्ष्य छिपाने में एक अन्य व्यक्ति ने भी मां बेटे का सहयोग किया पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मृतक की पत्नी फरार है गत 19 नवंबर को ग्राम बरड़ावदा के कन्हैया लाल पिता जगन्नाथ धाकड़ उम्र 55 वर्ष का शव उसके ही कपास के खेत में खड़ी फसल के बीच पाया गया था जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल धाकड़ दिनांक 15/11/2018 की सुबह 7:00 बजे घर से निकला था और उसके चार दिन बाद 19/11/2018 को उसी के खेत में उसकी लाश बरामद हुई इस दौरान कन्हैया लाल के परिजनों ने उसके बारे में थाने पर कोई गुमशुदगी की सूचना नहीं दी लाश बरामदगी के समय कन्हैया लाल के गले में रस्सी का होना एक पेर कटा हुआ शव से करीब 20 फीट की दूरी पर मिलना और सिर पर चोट के निशान का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुलिस ने परिजनों द्वारा कन्हैया लाल के 4 दिन नहीं आने के बावजूद थाने पर सूचना नहीं देना आदि कारण उसकी मौत को प्रथम दृष्टया बता रहे हैं हत्याकांड के संबंध में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि लाश मिलने के दिन से ही लग रहा था कि कन्हैया लाल की मौत सामान्य नहीं हो कर उसकी हत्या की गई है सिंगोली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ18/ 2018 धारा 174 जाफौ में मर्ज,कायम कर जांच शुरू की पुलिस ने आरोपी का कृत्य धारा 302, 201भा.द.स. के तहत दण्डनीय होना माना और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत अपराध क्रमांक 157/ 2018 कायम कर अनुसंधान में लिया गया । सिंगोली थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल व टीम ने पाया कि मृतक कन्हैयालाल 15/11 /18 को दोपहर घर खाना खाने गया तब मृतक की पत्नी कंचन भाई घर पर ही थी तब ही उसके पुत्र लाभचंद से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिस पर लाभचंद ने फावड़े से कन्हैया लाल के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई लोगों को शंका ना हो इसके लिए लाभचंद अपने दिनचर्या पूर्वक काम करने लगा और उसी रात को अपनी मां कंचन बाई और अपने एक साथी चुन्नीलाल पिता भुवाना गुर्जर निवासी बरड़ावदा के साथ मिलकर कन्हैया लाल की लाश को टेंपो में लाद कर उसके ही खेत पर कुएं में डाल दिया दूसरे दिन लाश ऊपर तैरने और लोगों को दिखे नहीं इस कारण लाभचंद में चुन्नीलाल ने लाश कुएं से बाहर निकाल उसे खेत में कपास की झाड़ियों में छिपा दिया ग्रामीणों और पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से लाभ चंद ने कुल्हाड़ी से पेर काट कर एक तरफ फेंक दिया और लाश को जानवर ना ले जा पाए इसलिए शव के गले में रस्सी का फंदा डाल कपास के पौधे से बांध दिया था प्रकरण में पुलिस ने लाभचंद पिता कन्हैयालाल धाकड़ उम्र 28 वर्ष निवासी बरड़ावदा चुन्नी लाल पिता भुवाना गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी बरड़ावदा थाना सिंगोली को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पावड़ा मोबाइल और रस्सी पुलिस द्वारा जप्त में लिए है एक और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं कार्रवाई में थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल उपनिरीक्षक समरथ सिनम के पी सिंह नसीम अहमद प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश सांखला आरक्षक देवी राम गुर्जर तेजकरण भानु प्रताप सिंह ईश्वर चौहान व महिला आरक्षक निशा की भूमिका सराहनीय रही।