ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: राजस्थान में मतदान आज आंजना और कृपलानी के बीच मुकाबला...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/निंबाहेड़ा की जनता के बीच एक ऐसा दिन जब वह अपने भविष्य को चुनेंगे अपने भाग्य को चुनेंगे और लोकतंत्र के महाकुंभ में आहुति देंगे छोटे...
जावद/निंबाहेड़ा की जनता के बीच एक ऐसा दिन जब वह अपने भविष्य को चुनेंगे अपने भाग्य को चुनेंगे और लोकतंत्र के महाकुंभ में आहुति देंगे छोटे साड़ी निंबाहेड़ा की जनता लोकतंत्र के महाकुंभ में आहुती देने से पहले सोचे समझे निर्णय ले यह समझ आपके भविष्य का अगर एकमत गलत चला गया तो क्षेत्र का भविष्य खराब हो जाएगा इसलिए सही वक्त पर सही निर्णय करें निर्णय करने से पहले आप सोचें कि पिछले 5 साल तक आपके दुख दर्द में हमेशा कौन शख्स खड़ा रहा जाति पंथ और धर्म से ऊपर उठकर जिसने चार सौ 1 बेटियों के हाथ पीले कआए चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों को निरोगी बनाया छोटी सादडि में एक करोड़ की लागत से स्कूल कॉलेज खुलवा कर बच्चों को शिक्षा तक पहुंचाया बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के कार्य कराए की छोटी सादड़ी और निंबाहेडा के लोगों के दिलों में जगह बनाई बिना किसी स्वार्थ के जनता की सेवा में लगे हुए हैं राजस्थान का छोटी साड़ी निंबाहेड़ा जो राजनीतिक माना जा सकता है एक तरफ आज ना अपने सेवा कार्यों के चलते लोग  हैं तो दूसरी और करीब दो दशक से श्री चंद कृपलानी राजनीति के माध्यम से जन सेवा कर रहे हैं संयमित व्यवहार और गंभीरता के चलते जनता के चहेते बने हुए हैं ।

About Author

Advertisement

 
Top