ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: 20 पेटी शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/ मंदसौर प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 7 /12 /2018 को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के आदेशानुसार श्री तमान अतिरिक्त पुल...

जावद/ मंदसौर प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 7 /12 /2018 को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के आदेशानुसार श्री तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ के निर्देशानुसार एसडीओपी सीतामऊ श्रीमान शर्मा साहब के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी एस गोरे व उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिकला में दबिश देकर आरोपी वकील सिंह पिता रघुवीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी चिकला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 20 पेटी अवैध देसी शराब कीमत लगभग ₹71000 की जप्त की गई उक्त सराहनीय कार्य में सउनि गिरी प्रधान आरक्षक अजय चौहान आरक्षक विजय सिंह आरक्षक सिराज खान आरक्षक विक्रम सिंह आरक्षक चंद्रपाल सिंह आरक्षक योगेश साहू का सराहनीय योगदान रहा है।

About Author

Advertisement

 
Top