ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: गहलोत-पायलट के शपथ ग्रहण में राहुल से मिली पूर्व सीएम वसुन्धरा...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/जयपुर राजस्थान के अल्बर्ट हॉल में सोमवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शपथ...

जावद/जयपुर राजस्थान के अल्बर्ट हॉल में सोमवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शपथ ली। इस दौरान भी अनूठी तस्वीरें देखने को मिलीं। इस समारोह में एक दिलचस्प तस्वीर राजस्थान में कांग्रेस से हारकर कुर्सी गंवाने वालीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राहुल गांधी की है।गहलोत को बधाई देने पहुंचीं वसुंधरा, राहुल गांधी के साथ गर्म जोशी से बातचीत करती दिखीं। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई होगी, इस पर बस कयास ही लगाए जा सकते हैं। वहीं, इस दौरान जब गहलोत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने के लिए पहुंचे तो वसुंधरा ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे से काफी देर तक हाथ मिलाया। वहीं, सचिन पायलट को भी वसुंधरा राजे ने इस दौरान बधाई दी।शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के साथ गले मिलते भी नजर आए। इन दोनों के बीच उस वक्त गर्म जोशी साफ झलक रही थी। गौरतलब है कि कर्नाटक में अभी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है।

About Author

Advertisement

 
Top